logo

झारखंड के IAS अफसरों के नाम फेक व्हाट्सऐप अकाउंट बना लोगों को ठग रहे साइबर अपराधी 

fake31.jpg

रांची 

साइबर अपराधी झारखंड के IAS अफसरों के नाम पर फेक व्हाट्सऐप अकाउंट बनाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। अपराधियों ने रांची डीसी औऱ लातेहार डीसी का फेक व्हाट्सऐप अकाउंट बनाया है। मिली खबर के मुताबिक मोबाइल नंबर 7874086569 से IAS अधिकारियों के नाम से फेक अकाउंट बनाया गया है। इन फेक अकाउंट से लोगों को मैसेज और कॉल कर पैसे की मांग की जा रही है। 

इन अफसरों के नाम पर बनये फेक अकाउंट
उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा के नाम से व्हाट्सऐप पर फेक अकाउंट बनाने के बाद साइबर अपराधियों ने उपायुक्त लातेहार गरिमा सिंह के नाम से भी फेक अकाउंट बनाया है। साइबर अपराधी मोबाइल नंबर 7874086569 से व्हाट्सऐप  पर फेक अकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज कर पैसों की मांग कर रहे हैं। 

पैसे की मांग की जा रही है 
साइबर अपराधियों द्वारा अलग-अलग परिस्थिति का हवाला देकर पैसों की मांग की जा रही है। उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आमजनों से अपील की गयी है कि सोशल मीडिया पर उनके नाम पर किसी तरह का मैसेज आने और पैसों की मांग करने पर ट्रांजेक्शन ना करें और तुरंत इसकी रिपोर्ट करें। जिला प्रशासन द्वारा फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

Tags - Fake Accountranchi dclatehar dcIASWhatsApp